गौ आधारित प्राकृतिक खेती हेतु ऊंचाहार तहसील के 17 गांव चयनित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 14 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। गौ आधारित प्रोकृतिक खेती कराने हेतु कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश कृषि भवन द्वारा केंद्र पोषित भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति (बीपीकेपी) योजना के अंतर्गत रायबरेली जनपद के गंगा नदी के किनारे से 5 किलोमीटर सीमा क्षेत्र के पांच हजार हेक्टेयर का लक्ष्य आवंटित किया गया है जिसके लिए तहसील क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल, खरौ ली, कंदरावा, गोकना, सह जादपुर, सराय भान, सांवापुर नेवादा, जब्बारी पुर, कोटरा बहादुरगंज, कल्यानी, अरखा, पचखरा, जमुनापुर, कोटिया चित्रा, जसौली, होरैसा, गंगोली आदि गांवो का चयन किया गया है टीव एव सीव शिव प्रसाद चैरसिया ने बताया कि इस कलस्टर में उन्हीं कृषकों को सम्मिलित किया जाएगा जिनके पास गाय हो अथवा वह गाय क्रय करने की इच्छा रखते हो अगर गाय नहीं है तो नजदीकी गौशाला से गाय प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं योजना का कियान्वयन कलस्टर एप्रोच एवं 4 वर्षीय कार्यक्रम पर किया जाएगा जिसमें प्रत्येक क्लस्टर 50 हेक्टेयर का होगा एवं कलस्टर का गठन एक या अधिकतम 2 ग्राम पंचायतों में मिलाकर बनाया जाएगा वह उन्हीं कृषकों को कलस्टर में सम्मिलित किया जाएगा जो पूर्व से प्राकृतिक विधा से खेती कर रहे हो अथवा प्राकृतिक खेती करने इच्छुक हो व इस योजना में उसी भूमि का चयन किया जाएगा जो विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं परंपरागत कृषि विकास योजना नमामि गंगा योजना द्वारा आच्छादित न हो।

Next Post

चुन्नू मुन्नू मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हुआ फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन

(बीके […]
👉