(धर्मेन्द्र सिंह) हरदोई। मा0 जिला जज राजकुमार सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने आज जिला कारागार में बंद पुरूष एवं महिला बैरिंकों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 जिला जज एवं जिलाधिकारी ने बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि बंद कैदियों को समय पर गुणवत्ता परक, मीनू के अनुसार नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर मा0 जिला जज ने कारागार अस्पताल में भर्ती मरीजों के संबंध में जेल चिकित्सकों से जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि गम्भीर बीमार कैदियों को लखनऊ मेडिकल कालेज भेज कर ईलाज की उचित व्यवस्था करायें और यहां अस्पताल में भर्ती मरीजों का नियमित परीक्षण करें और पर्याप्त दवाएं उपलब्ध करायें। महिला बैंरक में बंद महिला कैदियों से भी मा0 जिला जज एवं जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुना तथा जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्रा को निर्देश दिया। कारागार में बन्द महिला बंदियों के बच्चों को दूध एवं फल आदि प्रतिदिन उपलब्ध करायें। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज सुधाकर दुबे, जेलर संजय सिंह आदि उपस्थित रहें।
गम्भीर बीमार कैदियों को लखनऊ में भर्ती कराकर ईलाज की उचित व्यवस्था करायें -जिला जज

Read Time1 Minute, 52 Second