चुनाव की घोषणा जारी होते ही वार्डो में खुलने लगी विकास कार्य की पोल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 58 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) बीकेटी लखनऊ नगर निकाय चुनाव की घोषणा जारी होने के चलते वार्डो में विकास कार्य की पोल खुलने लगी है। सूबे की सबसे बड़ी नगर पंचायत में शुमार और मिनी विधानसभा कही जाने वाली बख्शी का तालाब नगर पंचायत में वार्ड की बात दैनिक भास्कर के साथ कार्यक्रम के तहत जानकारी में विकास कार्यों की परत दर परत खुलती नजर आ रही हैं। वार्ड में विकास कार्य नहीं किए जाने पर मतदाता अपने हक के लिए बोलने सामने आ रहे हैं।
वहीं वह अगले चुनाव में ऐसा प्रत्याशी चुनाव करने का प्रयास कर रहे हैं जो विकास कार्य और जनसमस्याएं को लेकर खरा उतर सके। सूबे की सबसे बड़ी नगर पंचायत और मिनी विधानसभा के नाम से चर्चित बख्शी का तालाब नगर पंचायत। जिसमें 20 वार्ड हैं और 54000 से अधिक मतदाता हैं । जहां विकास कार्य नहीं कराए जाने से क्षेत्रीय जनता खासी नाराज नजर आ रही है। इस संबंध में ‘वार्ड की बात दैनिक भास्कर के साथ’ कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 7 के मतदाताओं से पूछा गया तब उनका अपने वार्ड में अछूते विकास कार्य का दर्द छलकने लगा। वार्ड निवासी जय कुमार ने बताया कि डामर रोड को छोड़कर करीब सभी मार्ग और चकरोड कच्चे पड़े हैं। पिछले 5 सालों में इन मार्गों पर कोई काम नहीं कराया जा सका है जो कि बड़े दुर्भाग्य की बात है। वहां के निवासी ने बताया कि सभासद ने 5 सालों में जो कार्य अधूरे छोड़े हैं उन्हे करवाए ऐसा प्रत्याशी आना चाहिए। वहीं बरसाती लाल ने बताया कि विकास कार्य नहीं हुआ है । बल्कि मुर्दहिया जहां मुर्दों को जलाया जाता है वहां और सरकारी स्कूल के इर्द-गिर्द लोगों ने कब्जा कर रखा है। सभासद ने कब्जामुक्त करवाने का प्रयास 5 सालों में नहीं किया है। मंसूरी देवी ने बताया कि विकास कार्य तो हुए नहीं बल्कि झोपड़ी के बगल में कूड़ाघर बनवा दिया है जिससे रहना दूभर है। समाज सेवी और भावी प्रत्याशी अनुराग तिवारी ने बताया कि वह जनता की सेवा करते आए हैं और चयनित हुए तो विकास कार्य चरम पर होगा।

Next Post

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

(मेवालाल […]
👉