(सन्तोष उपाध्याय)
सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को नि.क्षय दिवस का उद्घाटन किया गया। जिसका शुभारंभ सीएचसी अस्पताल अधीक्षक डा.अंशुमान श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीएचसी अस्पताल अधीक्षक डा0 अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में प्रत्येक माह की पंद्रह तारीख को नि.क्षय दिवस मनाए जाने के उत्तर प्रदेश सरकार के अभियान को मूर्ति रूप देते हुए सीएचसी अस्पताल में डा. अंशुमान श्रीवास्तव अधीक्षक द्वारा इसी के तहत नि.क्षय दिवस का उद्घाटन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में डा. अजहरुद्दीन मेडिकल आफिसर, रत्नेश यादव एसटीएस, पंकज द्विवेदी एसटीएलएस, विनय कुमार सिंह टीवीएचवी, महावीर प्रसाद एलटी उपस्थित थे। इस मौके पर ओपीडी में आए मरीजों को क्षय रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही संभावित रोगियो की बलगम जांच कराई गई।
सीएचसी अस्पताल में नि.क्षय दिवस का किया गया उद्घाटन
Read Time1 Minute, 36 Second