ई-फाइलिंग के माध्यम से एक ही स्थान पर मुकदमों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 19 Second

(सूचना विभाग)
लखनऊ। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट नं0- 10/कार्यरत सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ श्री प्रेम प्रकाश ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायालय परिसर लखनऊ का ई- सेवा केन्द्र पुराना उच्च न्यायालय परिसर, लखनऊ में पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थापित है। ई-सेवा केन्द्र का उददेश्य वादकारियों के एक ही स्थान पर मुकदमों का ई-फाईलिंग के माध्यम से दायरा और मुकदमों के विचाराधीन रहने की अवधि में एक ही स्थान पर उनके समस्त मुकदमों की अद्यतन स्थिति व जानकारी प्राप्त कराना है। ई-सेवा केन्द्र पर ही निर्णयों और आदेशों की प्रतियां भी वादकारियों को प्राप्त कराना है यह केन्द्र मामलों की ई- फाइलिंग में भी सहायता करता है।
श्री प्रेम प्रकाश ने बताया कि ई-सेवा केन्द्र में प्रदान की जाने वाली सुविधायें, ई-सेवा केन्द्र को वादाकारियों और अधिवक्ताओं के लिये वाद की स्थिति, सुनवाई की अगली तारीख और अन्य विवरणों के बारे में पूछताछ को संचालित करना। प्रमाणित प्रतियों के लिये आनलाईन आवेदन स्वीकार बनाना। याचिकाओं की ई-फाइलिंग को सरल बनाने के लिये याचिकाओं की हार्ड कापी की स्कैनिंग से लेकर ई-सिग्नेचर जोड़ना, सीआई एस0 में उनको अपलोड करना और दायरा संख्या उत्पन्न करना। ई-भुगतान/ ई-स्टाम्प पेपर की आनलाईन खरीद में सहायता करना। आधार आधारित डिजिटल हस्ताक्षर के लिए आवेदन करने और प्राप्त करने में सहायता करना। एंड्राइड आई ओ. एस. के लिये ई-कोर्ट के मोबाईल ऐप को डाउनलोड करने में सहायता करना और प्रचार करना। जेल में रिश्ते- दारों से मुलाकात के लिए ई-मीटिंग की बुकिंग में सहायता देना। अवकाश पर न्यायाधीशों के बारे में पूछताछ का संचालन करना सम्बन्धी सेवायें दी जाती है। जिला विद्दिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति और उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति से निःशुल्क विधिक सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को यह केन्द्र मार्गदर्शन करता है। वर्चुअल न्यायालयों में यातायात चालान के निस्तारण की सुविधा प्रदान करना और साथ ही यातायात चालान और अन्य छोटे अपराधों का आनलाइन शमन करना। अदालती सुनवाई का वीडियो कान्फ्रेन्स की व्यवस्था कराने और आयोजन कराने के तरीके की व्याख्या करना। ई-मेल व्हाट्स एप या किसी अन्य उपलब्ध तरीके के माध्यम से न्यायिक आदेशों की साफ्ट प्रतियां प्रदान करना। उपरोक्त समस्त कार्यों में वादकारियों अद्दिवक्तागण की सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा पैरा लीगल वालिण्टियर की नियुक्ति की गयी है। ई सेवा केन्द्र निकट पंजाब नेशनल बैंक पुराना उच्च न्यायालय की विण्डांे पर पहुंचकर वादकारीगण/अद्दिवक्तागण उपरोक्त कार्यों में सहायता प्राप्त कर सकते है।

Next Post

अखण्ड राष्ट्रवादी पार्टी ने राजेन्द्र सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष की सौपी कमान, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

(प्रेम […]
👉