ग्राम जहूरपुर व ग्राम कनवाखेड़ा में किया गया एलपीजी उज्जवला पंचायत का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 48 Second

(बीके सिंह)
सीतापुर। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी लि0 के निर्देश पर बुद्धवार को श्रीराम इण्टरप्राइजेज जेल रोड (एच0पी0 गैस) द्वारा एल0 पी0जी उज्जवला पंचायत का आयोजन ग्राम पंचायत मलुही सरैया के मजरा जहूरपुर में किया गया। उज्जवला पंचायत की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जय प्रकाश शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रमुख समाजसेवी मुन्ना लाल राजवंशी ने एल0पी0जी0 उज्जवला गैस की उपयोगिता बताते हुए महिलाओं को सुरक्षा संरक्षा के उपायों पर प्रकाश डाला। विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार कवि एवं रंगकर्मी ज्ञान प्रकाश सिंह प्रतीक ने कहा कि श्रीराम इण्टर प्राइजेज जेल रोड सीतापुर द्वारा गैस वितरण में अच्छी सेवाऐं दी जा रही है। समय-समय पर एल0पी0 जी0 उज्जवला पंचायत का आयोजन कर महिलाओं को गैस की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। श्रीराम इण्टर प्राइजेज के जन सम्पर्क अधिकारी रवीन्द्र कुमार रिंकू ने उज्जवला पंचायत में उपस्थित महिलाओं को सुरक्षा तथा गैस चूल्हा व सिलेण्डर के उपयोग की विधियां समझायी ताकि भविष्य में महिलायंे गैस के उपयोग में सवधानी बरत सकें। एल0पी0जी0 उज्जवला पंचायत को समाजसेवी अनुज कुमार व समाज सेविका आरती देवी ने जहां सम्बोधित किया वही उज्जवला गैस आने से महिलाओं को होने वाली सुविधा का उल्लेख करने वाली महिला सरला देवी, सुशीला देवी, लल्ली देवी को श्रीराम इण्टरप्राइजेज एच0पी0 गैस की ओर से ग्राम प्रधान जय प्रकाश शर्मा द्वारा लंचसेट देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व ग्राम पंचायत कनवाखेड़ा के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान महाराज सिंह यादव के प्रतिनिधि अंकित यादव के अध्यक्षता में एल0पी0जी0 उज्जवला पंचायत का आयोजन श्रीराम इण्टर प्राइजेज द्वारा किया गया जिसमें समाज सेवी मुन्ना लाल राजवंशी वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह ‘‘प्रतीक’’ आशा बहू कल्पना यादव, मालती यादव, लवा तथा पंचायत सहायक ने भी सम्बोधित कर उज्जवला गैस कनेक्शन के बारे में हिन्दुस्तान पेटोलियम कार्पोरेशन लि0 तथा भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा उठाऐ जा रहे है कदमांे की प्रशंसा की। इस अवसर पर तीन प्रतियोंगी महिलाए क्रमशः श्याम कली चन्द्रकली, छोटी, को रसोई से सम्बन्धित उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रही। समस्त कार्यक्रम का संचालन श्रीराम इण्टर प्राइजेज जेल रोड के पी0आर0ओ0 रवीन्द्र कुमार रिंकू ने किया।

Next Post

अनियंत्रित डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

(मनोज […]
👉