पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 28 Second

(अंकित पाल) बलरामपुर जनपद के तहसील उतरौला अंतर्गत गोवर्धन पुर में इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया एसोशियेशन उत्तर प्रदेश भारत शाखा जनपद बलराम पुर के तत्वावधान में पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन तहसील प्रभारी उतरौला बलरामपुर अफजाल अहमद चैधरी एवं संयोजक रामनिवास यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय योगी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार एवं विशिष्ट अतिथि उतरौला स्टेट के राज परिवार के नवाब अली अकबर एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ की दिव्य उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया एसोशियेशन उत्तर प्रदेश भारत के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रधान संपादक सीबीमणि त्रिपाठी ने किया और उन्होने अपने संबोधन में कहा कि सच्ची पत्रकारिता करने वालों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में राष्ट्रीय संगठन सचिव युवराज सिंह पटेल उर्फ डीडीपटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष एम पी यादव एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष बाबा अवधराम प्रजापति, जिला सचिव साधूशरण यादव, पत्रकार केके गुप्ता भाजपा महिला नेत्री गुड़िया पान्डेय, पत्रकार आशा पाठक, संयोजिका गीता सिंह यादव सहित तमाम पत्रकार बन्धुओ एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिको ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सभी आगंतुक अतिथि गणों एवं पत्रकार बन्धुआंे का आयोजक एवं संयोजक द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय योगी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि पत्रकार बंधुओ के विभिन्न समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को अवगत कराया जायेगा। और हम पत्रकार बंधुओं के साथ हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि उतरौला स्टेट के राज परिवार के नवाब अली अकबर एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ ने भी अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है इसलिए पत्रकार भाई अपनी लेखनी सच्चाई की तरफ चलायें और स्वच्छ पत्रकारिता करें। लोकतंत्र के चैथे स्तंभ की गरिमा को बदस्तूर कायम रखें। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य त्रिपुरारी प्रसाद करुण बदरुजजमा खान, नर सिंह शर्मा, राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम पत्रकार बंधु एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।

Next Post

पूर्व एम एल सी राजा राकेश प्रताप सिंह ने जन सभा को किया संबोधित

(विनीत […]
👉