व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं -बसन्त सिंह बग्गा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 37 Second

(मनोज मौर्य) रायबरेली। उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल (कंछल गुट) के जिलाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों की एक आकस्मिक बैठक मण्डल के कैम्प कार्यालय अमृत नगर में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री बग्गा ने कहा कि आज जी.एस.टी. एवं एस.आई.बी. के द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न किये जाने के उद्देश्य से छापेमारी की सूचनायें प्राप्त हो रही हैं, सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपने साथ पुलिस फोर्स लेकर व्यापारियों के साथ मनमानी कर रहे हैं, जो अक्षम्य है। श्री बग्गा ने कहा कि यदि शासन से किसी प्रकार का निर्देश छापे मारे जाने से सम्बन्धित होता है तो वह क्षेत्रीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को संज्ञान में रखकर उनके साथ छापे की कार्यवाही करें, व्यापार मण्डल उनका सदैव सहयोग करेगा, किन्तु यदि छापे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जायेगा तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। व्यापारियों के हितों के लिए ईट से ईट बजा दी जायेगी, जनपद का कोई भी व्यापारी अपने को असहाय, असहज महसूस न करे, व्यापार मण्डल उनके साथ है और भवष्यि में भी रहने हेतु संकल्पित है।
बैठक में प्रमुख मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी, मण्डल महामन्त्री मुन्ना पाण्डेय, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मोबाइल एसो- सिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा, नगर महामंत्री अतुल श्री- वास्तव, जिलाध्यक्ष युवा सत्यांशु दुबे, जिला महामंत्री युवा अनुज त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष युवा जितेन्द्र मौर्य, जियाउद्दीन, जितेन्द्र बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा नवीन पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान इकाई की कार्यकारणी का गठन

(राममिलन […]
👉