सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 7 Second

(अरविंद कुमार) उरई (जालौन) बुधवार को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर 58 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मुकेश कुमार हुड्डा के निर्देशन में पचास कैडेट्स ने रैली निकालकर देश के सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस रैली में एन.सी.सी अधिकारी लेफ्टिनेण्ट गणेश दत्त पाण्डेय एवम सूबेदार अब्दुल मलिक, हवलदार मिलन सुब्बा ने प्रतिभाग किया। यह रैली समर सिंह इंटर कालेज से होते हुए नगर में भ्रमण के बाद कालेज में ही समाप्त हुई। इस रैली में लेफ्टिनेन्ट गणेशदत्त पांडे ने बताया कि सीमाएं हमारी तभी सुरक्षित है, जब तक सैनिक मुस्तैदी से बार्डर पर डटा हुआ है। हमें सदैव सैनिक का और अपने झंडे का सम्मान करना चाहिए। तो वहीं सूबेदार अब्दुल मलिक ने भी देश सेवा में सैनिकों द्वारा दी जारी सुरक्षा व शहादत के बारे में बताया गया तो वहीं हवलदार मिलन सुब्बा ने भी सैनिकों द्वारा दी रही विभिन्न सेवाओं तथा कुर्बानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। रैली में एएनओ, हवलदार, सूबेदार के साथ एनसीसी कैडेटों में गौरव कुमार, आलोकबाबू, अमित कुमार, अनुज, अंकित, अनुराग, अवनीश कुमार बृजेंद्र कुमार, दीपराज, गौरव पाल, हर्षित, नेहा, राघवेंद्र, रागनी, रामा,रानूसिंह, सचिन, संजना, संतोष, शिवानी, सोनम, सोनम, सूरज, विपिन, विवेक कुमार, युवराज उपस्थित रहे।

Next Post

संगम पार्क नंबर 67 दिल्ली नगर निगम इलेक्शन रिजल्ट 2022ः भाजपा के सुशील कुमार जीते

(अमित […]
👉