रायबरेली की सीमा पर सिपाही ने डीजल लेकर जा रहे किसान को जमकर मारा-पीटा, नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 26 Second

(मो. मुर्तजा) महराजगंज, रायबरेली। जनपद रायबरेली की सीमा पर एक सिपाही ने डीजल लेकर जा रहे किसान को जमकर मारा पीटा। उसके बाद हंगामा खड़ा हो गया देखते ही देखते ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया ग्रामीणों ने चेक पोस्ट मऊ बाजार चैकी पहुंचकर जमकर बवाल किया। ग्रामीणों का गुस्सा देख सिपाही मौके से फरार हुआ। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने किसी प्रकार समझा बुझा कर ग्रामीणों को शांत किया। आपको बताते चलें कि मामला जनपद रायबरेली महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ नहर पुल का है यह पुल रायबरेली और अमेठी जनपद की सीमा पर स्थित है। यहां पर पुलिस का चेकपोस्ट लगा हुआ है। बुधवार की सुबह पड़ोस के दुबे बाजार गांव निवासी मुनव्वर बाइक से डीजल लेने सेमरौता बाजार गए हुए थे वहां से वापस लौटते समय चेक पोस्ट के सिपाही संदीप सिंह ने उनको रोक लिया किसान के रुकते ही संदीप सिंह सिपाही ने उसको अकारण ही जमकर मारना पीटना शुरू कर दिया उसके बाद पीड़ित मुनव्वर ने जब यह बात ग्रामीणों को बताया तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मऊ चेक पोस्ट पर पहुंच गए ग्रामीणों के आक्रोश देख कर चेक पोस्ट छोड़कर सिपाही संदीप सिंह भाग गए। काफी समय तक ग्रामीण वहां हंगामा करते रहे ग्रामीणों का आरोप है कि यहां तैनात सिपाही और दरोगा आने जाने वाले लोगों को अकारण परेशान करते हैं दूध लेकर जा रहे लोगों से दूध ले लेते हैं पनीर लेकर जा रहे लोगों से पनीर छीन लेते हैं। मऊ बाजार क्षेत्र के निवासी के लोगों द्वारा कहना है कि आए दिन चैकी पर तैनात सिपाही द्वारा तमाम पान की गुमटी पर जाकर झूठा वारंट का झांसा देकर मांगते हैं पान मसाला। दुकानदार द्वारा पैसा मांगने पर बोलते हैं चैकी पर आ जाना। यही नहीं जो भी उनका विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है। चेक पोस्ट की हंगामा की सूचना पर कोतवाल राजेश सिंह मौके पर पहुंचे कोतवाल ने ग्रामीणों को किसी प्रकार समझा- बुझाकर शांत किया। कोतवाल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले में पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए इस दौरान करीब 2 घंटे तक चेक चेक पोस्ट मऊ नहर पुल पर हंगामा चलता रहा।

Next Post

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर कार्यालय द्वारा समारोह का आयोजन

(मो0 […]
👉