युवती ने अधेड़ पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 15 Second

(मनोज मौर्य)
ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी युवती के साथ गाँव का ही एक अधेड़ व्यक्ति फोन पर अश्लील बातें करता है और शादी करने की बात कहकर परेशान करता है, बीती रात उसने युवती के घर जाकर उसके साथ छेड़छाड़ भी की, पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गाँव निवासी युवती का कहना है कि गाँव का एक अधेड़ व्यक्ति फोन पर उससे अश्लीलता भरी बातें करता है और जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है, आरोप है कि सोमवार की देर रात सोते समय वो आया और उसका मुंह दबाकर छेड़छाड़ करने लगा।
युवती के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला, पीड़िता ने मंगल वार को कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश् यक कार्यवाही की जायेगी।

Next Post

मोटे अनाज से निर्मित उत्पाद विकसित करेंगे वैकल्पिक खाद्य प्रणाली- डा. सीएच श्रीनिवास राव

’श्री […]
👉