(विनीत द्विवेदी) शिवगढ़ (रायबरेली)। नवस्रजित नगर पंचायत शिवगढ़ में पहली बार आरक्षण के आते ही लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। राजनैतिक महा- रथियों ने अपनी-अपनी विसात बिछाना शुरू कर दिया है। प्रत्याशियों के नाम पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अनुसूचित वर्ग के लोग पहली बार नौस्रजित नगर पंचायत शिवगढ़ के आरक्षण से प्रसन्न हैं। वही सामान्य वर्ग के दावेदार प्रत्याशी मायूस हो गए हैं। पूर्व में चल रहे आरक्षण को लेकर लोगों ने कयास लगा रखा था कि पहली बार अनारक्षित सीट होगी। जिसके लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क का कार्य भी प्रारंभ कर दिया था। किंतु आरक्षण के आते ही अनुसूचित जाति महिला सुनने के बाद सामान्य वर्ग के प्रत्याशी चेहरे मायूस हो गए हैं। सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों ने पार्टियों में दावेदारी को लेकर नेताओं की गणेश परिक्रमा शुरू कर दी थी भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेश पार्टियों के दफ्तर में रौनक होना शुरू हो गई थी किंतु आरक्षण के क्रम में सभी को असमंजस में डाल दिया है। वर्तमान राजनीति में क्षेत्रीय बाहुबली नेताओं का प्रदर्शन भी फीका पड़ गया है। अब अनुसूचित महिला प्रत्याशी को लेकर लगातार क्षेत्र में कयास लगना शुरू हो गया है।
नवस्रजित नगर पंचायत शिवगढ़ में आरक्षण के आते ही लोगों में दिखा खासा उत्साह
Read Time1 Minute, 54 Second