बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

(बीके सिंह) बिसवां, सीतापुर। भारत रत्न, भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार, स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नागरिक अधिकार संगठन सीतापुर द्वारा एक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन काशीराम कालोनी बिसवां में किया गया। जिसमें मौजूद लोगों ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा0 जयप्रकाश सिंह ने कहा कि बाबा जी का नाम इस धरती पर सदैव रहेगा उन्होंने अपने देश को बचाने और देश को आगे बढ़ाने के लिए जो संविधान की रचना की वह आज पूरे विश्व में जाना जाता है । उन्होंने सभी वर्गों सभी धर्मों को साथ लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी थी। आज पूरा देश उनके संविधान के द्वारा ही चल रहा है उन्होंने कहा आज की पीढ़ी को उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। सभा को समाज सेविका रेनू मेहरोत्रा, आशीष गुप्ता, शब्बीर खान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कई संगठनों से जुड़े समाजसेवी व पत्रकार मोहित जायसवाल ने 10 वृद्ध महिलाओं को गरम शाल वितरित की गईं । संस्था की अध्यक्ष कमरुल निशा ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन संस्था के मंत्री हरीश हरिशंकर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर भाजपा की नगर अध्यक्ष सीमा शुक्ला, सीमा रस्तोगी, हरेश यादव, मुख्य रूप से पत्रकार अरुण नाथ सिंह, आनंद मेहरोत्रा, अश्वनी त्रिपाठी, अय्यूब खान, मतीन अहमद, सम्पादक पंकज भारतीय, सम्पादक शशिकांत शुक्ला, बिलाल खान, शिवकुमार कठेरिया, निर्मल यादव आदि ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में समरस्ता भोज का आयोजन किया गया।

Next Post

डा. भीम राव अम्बेडकर को नमन करते लोग

(प्रदीप […]
👉