खाद वितरण में किसानों ने सचिव पर धांधली का आरोप लगाते हुए किया जमकर हंगामा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 35 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति में डीएपी खाद लेने आए किसानों ने सचिव पर अपने चहेतों को खाद देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया हालांकि किसी तरह किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया गया गौरतलब है कि इस समय रबी की बुवाई का सीजन चल रहा है काफी दिनों से समितियों से डीएपी खाद गायब है कुछ किसानों ने तो दुकानों से महंगे दामों में डीएपी खरीद कर बुवाई कर दी परंतु अभी बहुत सारे ऐसे किसान हैं जिनकी डीएपी की वजह से गेहूं सरसों आदि की बुवाई नहीं हो सकी है सोमवार को मतरौली के किसानों को साधन सहकारी समिति सवैया हसन खाद लेने के लिए बुलाया गया था खाद आने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में किसान सुबह तड़के से ही लाइन में लग गए। क्षेत्र के बबलू जायसवाल पूरे सेवक मतरौती, उमेश कुमार डूडी बाग मतरौली, कमल मतरौली, संजय सिंह इटौरा बुजुर्ग, राजकुमार सिंह छपिया, शिवकरन मौर्य मियापुर, मनीष गोड़ा, रामप्रकाश गोड़ा मनोज मौर्य जलालपुर आदि किसानों ने बताया कि सुबह से ही खाद लेने के लिए लाइन में लगे है आधार कार्ड जमा करा लिया गया परंतु खाद अभी तक मिली नहीं है और ना ही मिलने की उम्मीद है किसान संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सचिव द्वारा धांधली की जा रही है अपने चहेतों को खाद दी जा रही है।
हम लोगों का आधार कार्ड जमा कर लिया परंतु दोपहर हो गया खाद नहीं मिली सचिव व किसानों के बीच झड़प भी हुई उत्तेजित होकर किसानों ने सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सचिव विद्या शंकर तिवारी ने बताया कि मतरौली के किसानों को बांटने के लिए दौ सौ पैंतालीस बोरी डीएपी व पचासी बोरी एपीएस आई है जो किसानों को बाटी जा रही है धांधली की बात निराधार है।

Next Post

कोषागार विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में एनपीएस से संबंधित कार्यशाला का किया गया आयोजन

(संदीप […]
👉