Read Time1 Minute, 11 Second
(बीके सिंह) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देशन में आज दिनांक 01.12.2022 को पुलिस लाइन सभागार में जनपद में घटित हो रहे साइबर अपराधों से बचाव हेतु एच0डी0एफ0सी0 बैंक व साइबर क्राइम सेल सीतापुर द्वारा साइबर जागरूकता/ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त थानों की साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्य शाला में प्रभारी साइबर सेल सीतापुर निरीक्षक श्री भानू प्रताप सिंह व श्री राहुल आनन्द, नोडल अधिकारी रिस्क एंव फ्राड टीम, श्री विकास चैधरी, शाखा प्रबन्धक, श्री सौरभ सांक्रित, उप शाखा प्रबन्धक, एच0डी0एफ सी0 बैंक सीतापुर उपस्थित रहे।