प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय खत्री की कार में पीछे से वाहन ने मारी टक्कर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 27 Second

(विनीत द्विवेदी) बछरावां रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय खत्री के वाहन को चुरवा मन्दिर के पास एक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनका ड्राइवर घायल हो गया।
बछरावां पुलिस ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार करा कर घर भेज दिया गया है। घटना बीती देर शाम की है।
हादसे की खबर लगते ही जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तत्काल इस घटना का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर भेजा और उचित उपचार के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी महाराज गंज ने बताया कि प्रयागराज के जिलाधिकारी आज देर शाम लखनऊ से प्रयागराज जा रहे थे।
जिस समय हाईवे पर स्थित वह चुरवा मंदिर में दर्शन करने गए हुए थे, उस समय एक वाहन ने उनकी खड़ी कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ड्राइवर के अलावा किसी को तनिक भी चोट नहीं आई है।

Next Post

ऊंचाहार में एडीओ पंचायत व एडीओ आईएसबी में तनातनी 

(मनोज […]
👉