एक दूजे के साथ अटूट बंधन में बंधे 7 जोड़ें

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 58 Second

(विनीत द्विवेदी)
गुरूबक्सगंज रायबरेली। आयोजक सत्येश गौतम द्वारा सात जोड़ों की शादी पूरी रस्म रिवाज के साथ बरात, वरमाला, फेरों एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ, संपन्न कराया गया। सभी जोड़ों को गृहस्ती की सामग्री एवं सामानों के साथ-साथ आए हुए अतिथियों नव दंपतियो को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। पूरा परिसर फूलों से सजाया गया था समारोह में जिन कन्याओं की शादी कराई जा रही है वह कन्याएं निर्धन परिवार की हैं किसी के पिता नहीं है तो किसी की माता नहीं है तो कोई बिल्कुल निर्धन है जो कन्याओं की शादी करने में असमर्थ हैं उन कन्याओं को जीवन आशा शिक्षण एवं समाज सेवा समिति रायबरेली द्वारा चिन्हित किया गया। सत्येंस गौतम, राम लखन यादव ने बताया कि ऐसे ही गरीब परिवार के लड़कों को चिन्हित किया गया है किसी के माता नहीं है तो किसी के पिता नहीं है तो कोई निर्धन है ऐसे ही परिवारों की सामूहिक शादी समारोह मे एक दूजे के साथ अटूट बंधन में बंधे सात जोड़ें की शादी कराई गई। सत्येस गौतम ने बताया कि इस शादी में तमाम लोगों द्वारा चंदा देकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जैसे दहेज की सामान में लोगों ने किसी ने बक्सा दिया किसी ने बेड दिया किसी ने बाल्टी दिया किसी ने थाली दिया किसी ने भोजन की व्यवस्था किया किसी ने सोने चांदी के जेवरात दिया किसी ने टेंट की व्यवस्था किया इसी तरह तमाम सहयोगियों द्वारा सामूहिक शादी समारोह गुरबक्श गंज में संपन्न कराया गया। लगभग इस कार्यक्रम को करीब 6 साल से लगातार सत्येश गौतम की अगुवाई में जीवन आशा शिक्षण एवं समाज सेवा समिति रायबरेली द्वारा कराया जाता है इस समिति द्वारा बीड़ा उठाया गया कि जो भी निर्धन परिवार हैं उन कन्याओं को हम लोग सामूहिक शादी समारोह में कन्यादान करके सभी सहयोगी पूर्ण के भागी बनेंगे जीवन आशा शिक्षण एवं समिति द्वारा सभी पत्रकार बंधुओं को फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया।

Next Post

समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम -डा. ईशान्या राज

(अशफी […]
👉