Read Time59 Second
(संदीप सक्सेना) बलराम पुर। माह के चतुर्थ शनिवार पर जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी डा महेंद्र कुमार एवं पुलिस अद्दीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने कोतवाली नगर पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा शिका यतों के समय शबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण की जाने का निर्णय से संबंधित को दिया। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले फरिया दियों से अच्छा व्यवहार किया जाए, महिला अपराधों में तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनि श्चित किया जाए। इस अव सर पर प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली उपस्थित रहे।