(मनोज मौर्य) ऊंचाहार, रायबरेली। ऊंचाहार व रोहनिया ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार द्वारा किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर सुभाषिनी सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्रा ने बताया की दो दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मातृभूमि योजना, क्षेत्र पंचायत विकास योजना, पंचायत कल्याण कृषि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, क्षेत्र पंचायत का गठन, क्षेत्र पंचायत की समितियों का गठन, केंद्रीय वित्त एवं राज्य वित्त आयोग के बारे में जानकारी दी जायेगी । साथी साथ मास्टर ट्रेनर ने बताया कि इस प्रशिक्षण से क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अधिकार एवं योजनाओं के बारे में बेहतर जानकारी मिल सकेगी ।इस दौरान खंड विकास अधिकारी कमलेश बहादुर सिंह, एडीओ पंचायत विमलेश कुमार मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी उदय प्रताप सिंह, अंकित कुमार, घनश्याम सिंह सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण

Read Time1 Minute, 39 Second