(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में कार्यरत एक निजी कंपनी में काम करने वाले करीब एक दर्जन दिहाड़ी मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है। परेशान होकर मजदूरों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है ।
कोतवाली मंें दिए गए संयुक्त प्रार्थना पत्र में एक दर्जन श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि एनटीपीसी में काम करने वाली निजी कंपनी इनडोर में उन लोगों ने काम किया था ।विगत पांच माह से उन्हें उनकी मजदूरी नहीं मिली है।जिसके कारण मजदूरों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है ।इस बारे में मजदूरों ने एनटीपीसी अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, किंतु आरोप है कि एनटीपीसी अधिकारियों ने भी उनकी नहीं सुनी है शिकायत करने वाले मजदूरों में राजकुमार गुप्ता, सोनू, हरशरण यादव, सुनील कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, सूरज पाल, जय कुमार गिरि आदि शामिल थे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया आरोपित कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाया गया है। उन्हें मजदूरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
दर्जनों मजदूरों को नहीं मिली पांच महीने से मजदूरी
Read Time1 Minute, 41 Second