स्व. पूनम निगम के पुण्यतिथि पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 39 Second

(प्रेम वर्मा) दही/उन्नाव। दही क्षेत्र के गजौली के बूढ़े बाबा मंदिर उन्नाव में 22ध्11 नवम्बर दिन मंगलवार को प्रातः 11ः30 बजे स्वर्गीय पूनम निगम की पुण्यतिथि के अवसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिला पुरुष बुजुर्ग लगभग 1200 मरीजों का पंजीयन हुआ। होम्योपैथिक डा. हर्ष निगम, डा. नमन निगम एवं डा. राजीव त्रिवेदी द्वारा मरीजों की बीमारियों की जाँच की गयी तथा निःशुल्क दवाओं का वितरण हुआ।
उक्त शिविर में फिजियो- थेरेपिस्ट डा. अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा रीढ़ की हड्डी, गठियाबाई, घुटने की बीमारियों के मरीज देखे गये। सभी पंजीकृत मरीजों को परामर्श के साथ-साथ भौतिक चिकित्सा के सुझाव दिए गये। चिकित्सकों की टीम ने सुदूर गावों के ग्रामीणों में स्वास्थ्य रहने की अलख जगाने का काम किया।
उक्त शिविर में ग्राम गजौली, दुर्जनखेड़ा, चाँदपुर, तुर्कमान नगर के ग्रामीणों द्वारा लाभ उठाया गया। शिविर के संयोजन में शिव मोहन वर्मा, दिलीप बाबू, गौरी शंकर, रामसुंदर ने विशेष भूमिका निभायी।

Next Post

किसान प्रतिनिधि सम्मेलन का किसान मोर्चा जि. अध्यक्ष कमलेश चैधरी के नेतृत्व में शुभारंभ

(राजन […]
👉