व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने की एडीएम व रेलवे अधिकारियों के साथ वार्ता

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 17 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। नगर के रेलवे क्रॉसिंग गेट को बंद करने के मामले में जिले में डीएम द्वारा मामले में समाधान निकालने के लिए रेलवे अधिकारियों , व्यापार मंडल पदाधिकारियों के बींच बुलाई गई बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 3 दिसंबर को रेलवे अधिकारी मौके पर आकर निरीक्षण करेंगे दरअसल रेलवे द्वारा राजमार्ग पर स्थित रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर राहगीरों तक को समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर ऊंचाहार व्यापार मंडल ने कड़ा विरोध जताया था जिसकी शिकायत एसडीएम से लेकर जिले की डीएम तक की मामले में डीएम ने सोमवार को जिले में रेलवे अधिकारियों के साथ व्यापार मंडल व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता की बात कही थी सोमवार को एडीएम एफआर पूजा मिश्रा की अगुवाई में बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 3 दिसंबर को ऊंचाहार रेलवे फाटक का मौके पर निरीक्षण की बात कही गई है इस मौके पर सहायक मंडल अभियंता उत्तर रेलवे प्रयागराज, वरिष्ठ खंड अभियंता ऊंचाहार प्रयागराज, सेक्शन इंजीनियर पीडब्ल्यूडी ऊंचाहार, तहसीलदार ऊंचाहार अजय कुमार गुप्ता, रमेश मौर्य दादा, ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू, महामंत्री राजू सोनी, शिवकुमार गुप्ता, एजाज अहमद, बिंदेश्वरी शर्मा, मोहम्मद असलम, धनराज यादव, मोहम्मद सल्लन आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

संदिग्ध अवस्था में नदी किनारे मिला युवक का शव

(आशीष […]
👉