शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 38 Second

(रेहान/पुष्कर सिंह) तंबौर (सीतापुर) शिक्षको का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणित विषय मे कौशल विकास हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र बेहटा में शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण का सातवां और अंतिम चरण का आयोजन किया गया। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी बेहटा यशवंत सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक मिलकर निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें,साथ ही बच्चों का सही मार्गदर्शन करते रहें। प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता (ए आर पी)अवेज अहमद खान ने नई शिक्षा नीति की विशेषताओं एवं आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की। ए आर पी मो. असलम ने प्रा.स्तर पर मौखिक भाषा के विकास पर प्रकाश डाला।ए आर पी अतुल शुक्ल ने भाषा सीखने के सिद्धान्तों तथा शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग के बारे में जानकारी दी।ए आर पी विनय शुक्ल ने शिक्षक डायरी पर जोर दिया। आशुतोष शर्मा ने भी निपुण भारत पर विचार दिए।

Next Post

जिम में युवा अपने फिटनेस पर ध्यान दें -राकेश सिंह राना

(अभय […]
👉