(राममिलन शर्मा)
लालगंज रायबरेली में अद्र्दवार्षिक परीक्षा परिणाम के तत्वावधान में अभिभावक – शिक्षक गोष्ठी आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ अभिभावकों के साथ प्रधाना चार्य श्री शिवांग अवस्थी जी ने अपने कर कमलों द्वारा माता सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण से किया। तत्पश्चात अभिभा वकों ने अपने-अपने पाल्यों के परीक्षा परिणाम का अव लोकन किया। आज के अभि भावक शिक्षक गोष्ठी में आक र्षण का केंद्र रहा प्री प्राइमरी विंग की परदर्शिनी जिसमे बच्चों के रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुओं का नन्हे मुन्ने बच्चें अपनी भाषा में उसके उपयोग एवम् प्रयोग के विषय में सभी की जान कारी प्रदान करना। तत्पश्चात प्राइमरी एवम् जूनियर विंग के शिक्षकों के दिशानिर्देशन में बच्चों ने संगीत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, जर्नल नालेज आदि विषयों की प्रदर्शनी आयोजित की। तथा प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपने अपने प्रदर्शित माडलों कीविशेषताओं से अभिभावकों को परिचित कराया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित माडलों की अभिभावकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। कुछ अभिभावकों ने प्रदर्शित माडलों के विषय में विद्यार्थियों से प्रश्न भी किए जिनकी जान कारी विद्यार्थियों ने अंग्रेजी माध्यम से दी।
विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति क्षमता और आत्म विश्वास को देख कर अभि भावकों ने प्रतिभागीविद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
लगभग सभी अभिभावक अपने पाल्यों की प्रगति देख कर संतुष्ट थे। अंत में विद्या लय परिवार के प्रधानाचार्य जी ने सभी विद्यार्थियों को अपार संभावनाओं से परिपूर्ण बताया और कहा कि आवश्य कता इस बात की है कि उन सम्भावनाओं को पहचान कर उन्हें विकसित किया जाए।
शिक्षक अभिभावकों की मदद से ही विद्यार्थियों को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकते हैं। उन्होंने ने अंत सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेन्द्र सरस्वती नगर
Read Time3 Minute, 1 Second