Read Time2 Minute, 53 Second
(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली।
बाल दिवस के मौके पर रविवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए अवकाश के बावजूद स्कूल कॉलेजों में बाल मेले का आयोजन किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई बच्चों को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जीवन दर्पण के बारे में बताया गया क्षेत्र के B.B.P. पब्लिक स्कूल छीटू सिंह का पुरवा ऊंचाहार में बाल दिवस के मौके पर विद्यालय प्रभारी नीता मौर्या ने बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से खासा लगाव था उन्हें बच्चे फूल देते थे वह बच्चों की शिक्षा दीक्षा को लेकर फिक्रमंद रहते थे बच्चों को स्कूल में खेलने कूदने की थी व्यवस्था के वह पक्षधर थे यही कारण है कि सभी स्कूलों में खेल का इंतजाम है विद्यालय परिसर में भव्य बाल मेले का भी आयोजन किया गया मेले में बच्चों ने झूले का आनंद उठाया बच्चों ने गोल गप्पे ,चाऊमीन, पास्ता ,दम आलू, बिस्किट, नमकीन, टिकिया , मोमोज ,बुक के स्टाल, चना , नमकीन आदि सामग्री की दुकानें लगाई गई बाल मेले का शुभारंभ प्रबंधक अजीत मौर्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा की फोटो पर माला अर्पण कर किया इस मौके पर प्रधानाचार्य नयंसी यादव, शकुंतला मौर्य, रीता, महेंद्र प्रताप यादव, शालिनी मौर्या, बबीता यादव, मनीषा, प्रीती, साधना, शिफाली अग्रहरि, अंशिका, नीतू मौर्या, संजू, अंजलि, संजना, शालू, रितिमा अग्रहरि, शिवानी , गरिमा , सोनम , सौम्या सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
इसी तरह क्षेत्र के सम्राट अशोक शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज पुरवार सवैया, काशी विश्वनाथ पब्लिक स्कूल बहेरवा, महात्मा गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज दौलतपुर, शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज मदारीगंज ऊंचाहार सहित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बाल दिवस के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया।