चयनित देवी मन्दिरों पर प्रारम्भ हुआ दुर्गा सप्तशती/ अखण्ड रामायण का पाठ -जिलाधिकारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 44 Second

(गुणेश राय) श्रावस्ती। शासन के निर्देशानुसार चैत्र नवरात्रि (दिनांक 22 से 30 मार्च 2023 तक) के शुभ अवसर पर आज अष्टमी तिथि पर जनपद के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना एवं विधि विधान के साथ अखंड रामायण पाठ का भव्य एवं आकर्षक शुभारंभ किया गया, जिसकी पूर्णाहुति / हवन पूजन 30 मार्च 2023 को होगी। उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर देवी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ/देवी गायन/देवी जागरण आदि कार्यक्रमों का उद्देश्य आम जनमानस को इससे जोड़ते हुए मानवीय मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों का व्यापक प्रचार प्रसार करना है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह के मार्गदर्शन में जनपद के मुख्यालय सहित सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों/नगर निकायों क्षेत्रों में स्थित देवी मन्दिरों पर चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के एक दिन पूर्व बुधवार अष्टमी के अवसर पर जगह-जगह देवी मन्दिरों/अन्य मन्दिरों पर दुर्गा सप्तशती पाठ/अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ कराया गया है। श्रृद्धालुओं के भक्ति भाव एवं मां के जय- जयकारों से दुर्गा मन्दिर गुंजायमान हो गये। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को चैत्र नवरात्रि अष्टमी एवं रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने कहा कि अष्टमी महागौरी को समर्पित दिन है, इस खास मौके पर देवी जी जनपद वासियों की सभी मनोकामनाएं पूरी करें। उन्होने कहा है कि हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर्व पर समस्त जनपद वासियों का जीवन मंगलमय हो, उन्हें समृद्धि एवं सुख-शांति मिलें। समृद्धि और विकास से ही हमारे जिले का विकास निहित है। जिलाधिकारी ने कहा कि वैदिक पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है, चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अष्टमी एवं रामनवमी को जिले के चयनित देवी मन्दिरों/ सभी मन्दिरों पर दुर्गा सप्तशती पाठ, अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम बुधवार अष्टमी से पूर्वान्ह पूरे विधि-विधान के साथ प्रारम्भ हो गया है। विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टंड़वा महन्थ में स्थित सीताद्वार मन्दिर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 विधायक के पुत्र अवधेश पाण्डेय, उपजिलाधिकारी रोहित, संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा नामित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी डा0 जितेन्द्र नाथ दुबे, विकास खण्ड जमुनहा अन्तर्गत माता फकीरा समय देवी मन्दिर पर आयोजित कार्यक्रम में मा0 जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम, खण्ड विकास अधिकारी एस0पी0 सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा, विकास खण्ड हरिहर पुर रानी के अन्तर्गत जगपति धाम मन्दिर में खण्ड विकास अधिकारी जय प्रकाश एवं जगपति धाम की महन्थ रीता गिरी, विकास खण्ड सिरसिया अन्तर्गत बाबा विभूतिनाथ मन्दिर पर खण्ड विकास अधिकारी रामबरन एवं महन्थ विभूतिनाथ मन्दिर की अगुवाई में, विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत आकाश कामिनी मन्दिर में खण्ड विकास अधिकारी एस0पी0 सिंह, नगर पालिका परिषद भिनगा के अन्तर्गत काली माता मन्दिर पर आयोजित कार्यक्रम दुर्गा सप्तशती पाठध्अखण्ड रामायण पाठ/पूजा पाठ में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा अनीता शुक्ला, नगर पंचायत इकौना के अन्तर्गत कबीर नगर में स्थित दुर्गा मन्दिर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना विनीत कुमार सहित अन्य उपरोक्त सभी देवी मन्दिरों पर भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं श्रृद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे।

Next Post

देवीपाटन तुलसीपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर हस्ताक्षर अभियान व मुख्यमंत्री को भेजे गए पोस्टकार्ड

(संदीप […]
👉