(अभय सिंह) रायबरेली। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के करीबी पूर्व प्राचार्य एवं छत्तीसगढ़ निजी विश्व विद्यालय विनियामक आयोग रायपुर के पूर्व अध्यक्ष, डा. शिव बरन शुक्ल की पत्नी का अचानक देहांत उस समय हुआ जब भगवान शिव के मंदिर में सुबह पूजा कर रही थी। आनन-फानन में उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल में पहुंचाया गया तो डाक्टर ने तुरंत दिवंगत घोषित कर दिया। रायबरेली जिले के शिवनगर में दिवंगत आत्मा लतिका शिव को श्रद्धांजलि देने के लिए लगातार लोग आते जा रहे हैं। रायबरेली के शिवनगर में बहने वाली गंगा जी के तट पर दाह संस्कार के साथ पंचतत्व में विलीन होने के बाद सातवें दिन भी उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। आस-पास के जनपदों के अलावा प्रदेश भर के लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। प्रोफेसर शिव वरण शुक्ल, डा. शिवम शुक्ल, डा. शिवोहम शुक्ल, डा. शिवा, श्री अमित त्रिपाठी, डा. प्रज्ञा, डा. रेनू शुक्ला, डा. कृष्ण कुमार पाण्डेय, सोनम शुक्ला, डा. संदीप मिश्र एवं समस्त मित्रगण इस घटना से शोककुल है।
समाज सेविका दिवंगत लतिका शिव को श्रद्धांजलि अर्पण
Read Time1 Minute, 37 Second