(अवधेश कुमार) पुरवा, उन्नाव। पुरवा विकास खंड की ग्राम पंचायत बहरौरा बुजुर्ग में आचनक गौशाला का निरीक्षण कर ने जिम्मेदार अधिकारीे पहुंचे । गौशाला पहुंचे अधिकारियों ने जानवरो के लिए रखे गए चारे की व्यव स्था, पीने का पानी, हरा चारा तथा भूसा कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। ग्राम पंचायत बहरौरा बुजुर्ग की गौशाला के निरीक्षण करने डा. रजनीश चौद्दरी, एडीओ पंचायत पुरवा, ग्राम पंचायत अधिकारी गुड्डू श्रीवास्तव गौशाला पहुंचे और वहा की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण में गौशाला की सारी व्यवस्था संतोषजनक रही, भूसा कक्ष में जानवरों के लिए पर्याप्त भूसा रखा मिला, गौवंश को चारा देने वाली चरही में भूसा तथा हरा चारा मौके पर मिला व पानी पीने के लिए साफ सुथरा पानी भरा मिला। गौशाला की व्यवस्था देख रहे केयर टेकर चंदिका और आशीष ने बताया कि अधिकारी लोग गौशाला आए थे चारा पानी और व्यवस्था देखकर चले गए। व्यवस्था देखकर सब लोग संतुष्ट थे।
हम लोग पूरी कोशिश करते हैं कि गौशाला की व्यवस्था में कोई कमी ना रह जाए। चारे पानी पर्याप्त हो इसका ध्यान रखा जाता हैं।
गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे लोगो को व्यवस्था मिली चाक चौबंद
Read Time1 Minute, 46 Second