सलमान खान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है। सलमान खान की फिल्म का उनके फैन बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। सलमान खान को फैंस ने कई किरदारों में खूब पसंद किया है। उन्हीं किरदारों में एक है प्रेम का किरदार। दरअसल, सलमान खान ने राजश्री प्रोडक्शन के साथ कई फिल्में की हैं। उन फिल्मों में सलमान खान का नाम प्रेम ही रहा है। यह सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं। यही कारण है कि फैंस एक बार फिर से प्रेम के किरदार की वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इन सबके बीच सलमान खान सूरज बड़जात्या के साथ एक बार फिर से काम करने को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं। फैंस के लिए भी सूरज बड़जात्या की ओर से एक अच्छी खबर दी गई है।
दरअसल, सूरज बड़जात्या की आने वाली फिल्म उचाई के स्क्रीनिंग पर सलमान खान पहुंचे थे। तभी सूरज बड़जात्या से पूछा गया कि क्या वह एक बार फिर से सलमान खान को प्रेम के किरदार में लाने की कोई योजना बना रहे हैं? इस पर सूरज बड़जात्या ने साफ तौर पर कहा कि प्रेम वापस आएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के लिए टाइटल भी रजिस्टर कर लिया गया है। इसी दौरान सलमान खान ने मजाक किया। उन्होंने कहा कि प्रेम वापस आएगा और सूरज को याद रखना होगा कि उसकी शादी भी हो। सलमान खान ने कहा कि सूरज ने अहनी फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया है और वह है प्रेम की शादी। हालांकि, अब तक फिल्म में किरदार को लेकर सब कुछ फाइनल नहीं हुआ है। इसलिए इसमें कौन होगा, इसको वक्त पर छोड़ देना चाहिए।
प्रेम का किरदार है पसंद
सलमान खान की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म की बात करें तो वह 1989 में रिलीज हुई मैंने प्यार किया था। इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन ने बनाया था। इस फिल्म में सलमान खान का नाम प्रेम था। उसके बाद सलमान खान हर घर में प्रेम के नाम से मशहूर हो गए। इसके बाद सूरज बड़जात्या के साथ सलमान खान ने हम आपके हैं कौन में काम किया। उसमें भी सलमान का नाम प्रेम था। हम साथ साथ हैं में भी सलमान का नाम प्रेम था और प्रेम रतन धन पायो में भी सलमान खान के किरदार का नाम प्रेम ही था। इन सभी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हम आपके हैं कौन और मैंने प्यार किया का जलवा आज भी देखने को मिलता है।