कार्तिक पूर्णिमा मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन रहा सतर्क

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 36 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए लिए सोमवार से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो मंगलवार को जारी रहा। क्षेत्र के अलावा अमेठी, गौरीगंज, नसीराबाद, जायस, डीह, परसदेपुर, छतोह, अठेहा, सलोन, सूची, जगतपुर, रोहनिया आदि इलाकों से बड़ी संख्या में लोग जीप, कार, बस, टेम्पो, बाइक व बैलगाड़ी से क्षेत्र के गोकना, गोला, पूरे तीर आदि घाटों पर पहुंच कर परंपरागत रूप से स्नान ध्यान किया। पूर्णिमा की संध्या के पूर्व घाटों पर स्नानार्थियों का रेला पहुँचने लगा है। हर हर गंगे के उदघोष से घाट गुंजायमान रहा। दूरदराज से लाखों लोग विभिन्न साधनों से स्नान के लिए घाट पहुंचे। इस बार ट्रैक्टर ट्राली पर प्रतिबंध के चलते बैलगाड़ियां भी मेले में दिखाई दीं। लोगों ने स्नान के पश्चात मेलों का आनंद उठाया। महिलाओं व बच्चों ने जमकर मेले का आनंद लिया। मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए झूले, सर्कस, जादूगर, नौटंकी आदि का इंतजाम रहा। जिसका लोगों ने लाभ उठाया। गोकना घाट पर लाखों लोगों के पहुंचने से प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रही। वाहनों को मेला परिसर से एक किमी पहले रोक दिया गया। भीड़ का आलम यह रहा कि चड़रई चैराहा, जमुना पुर व कोटिया के पास कई बार जाम की स्थिति बनी रही। जिसे हटाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। घाट पर किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बैरिकेडिंग के साथ नाव व गोताखोर की व्यवस्था रही। एसडीएम, तहसीलदार व कोतवाल दलबल के साथ मुस्तैद रहे। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से लोगों को गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने में सहयोग की अपील की जाती रही। खोया पाया की सूचना भी बराबर माइक से होती रही।

Next Post

इप्टा की कोंच इकाई का हुआ गठन

(अरविंद […]
👉