(अजय पाण्डेय) तंबौर सीतापुर। एशियन हास्पिटल का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ। मंगलवार को कस्बे के बुढ़ानदीन चैराहा स्थित बिसवां खुर्द रोड पर डाक्टर अकरम अंसारी व डाक्टर इबा दत अली, डाक्टर आफताब के द्वारा एशियन हास्पिटल एन्ड चाइल्ड केयर का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कस्बे के उधोगपति इसराइल अंसारी, हबीब सुल्तान, मास्टर मुशीर आलम, मौलाना कलीम के द्वारा फीता काटकर हास्पिटल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद आये हुए लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया। डाक्टर अकरम अंसारी ने बताया कि हमारे हास्पिटल में डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार, गठिया, जोड़ों का दर्द, मिर्गी, दौरा, फालिज, पेट रोग, प्लेटलेट कम होना, बांझ पन, ल्यूकोरिया, बार- बार गर्भपात होना, गुर्दे की पथरी, शुगर, चक्कर आना, थाइराइड, मानसिक रोग, डायरिया समेत तमाम बीमारियों का इलाज स्पेशलिस्ट डाक्टरों का द्वारा किया जायेगा। व हास्पिटल में चैबीस घण्टे इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उद्घाटन के दौरान मेराज प्रधान, गुड्डू बेग, एडवोकेट शमीम बेग, यसीर गौरी, फराज खान, हारून खान, लतीफ अंसारी, फिजा अंसारी, मन्नू अंसारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एशियन हास्पिटल का किया गया भव्य उद्घाटन

Read Time1 Minute, 54 Second