(तनबीर आलम) बेतिया। बेतिया के बैरिया थाना अंतर्गत बैजुवा पंचायत में कल रात की एक घटना को शराब के तस्करों के साथ सेंट्रल के पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें एक जटाशंकर यादव पिता स्वर्गीय लालझरण यादव के नाम के व्यक्ति जो करीब 45 साल का है वो मारा गया और पूरे शराब को प्रशासन के द्वारा जप्त कर लिया गया है।
वहीं मृतक के परिवार वालों का कहना है कि रात को 2 बजे मृतक के मोबाइल पर शंभू नाम के चैकीदार का फोन आता है और कहा जाता है कि आओ कुछ काम है यह सुनकर जटाशंकर यादव अपने घर से निकलते हैं और घंटो बीत जाने के बाद जब वह व्यक्ति वापस नहीं आता है तो परिवार वाले घर से खोजने निकलते हैं तो गन्ने की खेत से जटा शंकर नाम के व्यक्ति की लाश बरामद होती है शव को श्रीनगर प्रशासन कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है। फिर मृतक के परिवार वाले शव की पोस्टमार्टम नहीं होने देते हैं और मीडिया के सामने प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि हमारे भाई को साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है हमें इंसाफ चाहिए हम इसमें वरीय अद्दि कारी से जांच पड़ताल कराना चाहते हैं ये मामला काफी उलझा हुआ दिखाई दे रहा है । आपको बता दें कि मृतक जटाशंकर यादव के पिता लालझरण यादव के साथ 2008 में 4 लोगों का भी कत्ल किया जा चूका है। जिसमें मृतक जटाशंकर यादव के ऊपर भी कई मुकदमे चल रहे थे। अब देखना है प्रशासन अपनी सूझबूझ से इस मामले को कैसे निपटारा करती है।
शराब तस्करों और श्रीनगर पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ से परिवार वालों ने किया किनारा
Read Time2 Minute, 14 Second