जमीनी विवाद में महिलाओं को मारपीट कर किया घायल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 18 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊंचाहार देहात में दबंगों ने जमीनी विवाद में महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया, घायल सभी महिलाओं को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में मामले की शिकायत की है, वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में दबंगों द्वारा मारपीट की गई है।
क्षेत्र के सेमरीरनापुर गांव निवासी रामदेव की ससुराल महिमापुर गांव में है, उसने 26 वर्ष पूर्व ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत में शकुंतला देवी से जमीन खरीदी थी जिस पर वो लगातार कृषि कार्य भी कर रहा है, बताते हैं कि दो माह पूर्व उसकी जमीन के बगल में कुछ अन्य लोगों ने भी भूमि का बैनामा लिया है, तब से वो लोग उसकी भूमि कब्जाने की फिराक में है, रविवार की दोपहर वो अपने खेत की जुताई करवा रहा था उसकी सास आशा कुमारी 55 वर्ष व सरहज शिवकुमारी 45 वर्ष भी खेत में मौजूद थी, तभी आरोप है कि प्रतिपक्षियों ने विवाद करना शुरू कर दिया, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तभी आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने दोनों महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, पीड़ित रामदेव ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाल सजंय कुमार त्यागी ने बताया कि मारपीट की तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Next Post

राकेश टिकैत ने महापंचायत मंच से 22 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को प्रयागराज के डीएम द्वारा सौंपा ज्ञापन

(मो0 […]
👉