नवागंतुक जालौन प्रभारी निरीक्षक तिवारी जी की मेहनत से ब्लाइन्ड मर्डर का हुआ खुलासा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 3 Second

(अरविन्द कुमार) उरई (जालौन)। पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलदीप तिवारी व थाना की पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना जालौन क्षेत्रान्तर्गत हुयी हत्या (ब्लाइन्ड मर्डर) की घटना का सफल अनावरण करते हुये हत्या से सम्बन्धित 5 अभियुक्तगण को घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल व 2 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया है कि मुहल्ला चैधरयाना कस्बा व कोतवाली जालौन निवासी श्याम जी चैरसिया पुत्र स्व.बलराम चैरसिया ने कोत वाली में सूचना दी थी कि 22अक्टूबर की रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरे बड़े भाई बीरेन्द्र कुमार चैरसिया के सिर में चोंट पहुंचाकर हत्या कर दी गई है। उपरोक्त घटना की रिपोर्ट जालौन पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिसके खुलासा हेतु जालौन पुलिस के अलावा एस.ओ.जी., सर्विलांस सेल की टीमों का गठन कर जांच करने हेतु लगाई थीं। उपरोक्त टीमें अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी के मार्ग दर्शन में जालौन क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं जालौन कोतवाली के नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में कार्य कर हत्या की घटना का पर्दाफाश कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में मुहल्ला जोशियाना जालौन निवासी छोटू त्रिवेदी उर्फ आशुतोष पुत्र रामकुमार त्रिवेदी, मुहल्ला फर्दनबीस जालौन निवासी बिहारी सोनी उर्फ प्रिंस पुत्र मोहन सोनी, मुहल्ला भवानी राम जालौन निवासी आदित्य पटेल पुत्र चेतन पटेल, मुहल्ला धुआताल जालौन निवासी मोहित बाथम पुत्र स्व.सुरेश चन्द्र बाथम, मुहल्ला चैधरयाना जालौन निवासी शिव पूजन राजपूत उर्फ शिवा पुत्र भीमसेन राजपूत को अपराधों की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार कर पूंछ-ताछ की गई तो घटना लूट की निकली।
पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त किये गए उपकरण लोहे की राड व हथौड़ा आदि बरामद कर लूट 1210 रुपये नकदी व दो मोटर साइकिलें, मृतक का आधार कार्ड, फोटो व अन्य कागजात भी बरामद किए गए है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दुकानदार से करीब 15 हजार रुपये लूटने की बात बताई, लूट का विरोध करने पर उसे हथौड़ा व लोहे के राडों से सिर पर बार कर हत्या कर दी गई। उपरोक्त रुपयों को आपस में बांटकर जुआं में हारना एवं अन्य कार्यों में खर्च होना स्वीकार किया गया है।

Next Post

पीड़ित को न्याय दिलाने आगे आई भीम आर्मी

(पुष्कर […]
👉