नेशनल पीजी कालेज में युवा मतदाताओं के साथ की गई परिचर्चा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 58 Second

(राजेश कुमार)
लखनऊ। दिनांक 30.04.2024 को स्वीप (व्यवस्थित मतदाता षिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता) 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, नेषनल पीजी कालेज, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के नेतष्त्व में मनोविज्ञान विभाग के युवा मतदाताओं के साथ एक परिचर्चा की गई, जिसमें प्राचार्य ने युवा मतदाताओं को मतदान की उपयोगिता के बारे में जागरूक होने का संदेष दिया।
मतदाता जागरूकता क्लब के नोडल अधिकारी डाक्टर सुरेंद्र मणि त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधि कारी डाक्टर अर्चना सिंह ने कहा कि पहले मतदाता की पात्रता आयु 21 वर्ष थी लेकिन 1988 में इसे घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया। 1988 के इकसठवें संषोधन विधेयक में भारत के मतदाता की पात्रता आयु कम कर दी गई है इस लिए सभी को शत प्रतिषत मतदान करना है और दूसरों को भी जागरूक करना है। इसमें महाविद्यालय के अन्य षिक्षक राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डक्टर जूही श्रीवास्तव, मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्सा ह के साथ प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने सार्थक वोट देने के लिए दृढ़ संकल्प लिया।

Next Post

E-PAPER 02 MAY 2024

CLICK […]
👉