31 अक्टूबर से तहसील स्तरीय बालक वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता प्रारंभ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 31 Second

(आदर्श वर्मा) शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखंडी विद्यापीठ इंटर कालेज शिवगढ़ रायबरेली के खेल मैदान पर आज 31 अक्टूबर से तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालक वर्ग की प्रारंभ हुई जिसमें महाराजगंज तहसील के शिवगढ़ इंटर कालेज, कैरियर प्लस इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज गुढ़ा, गांधी विद्यालय इंटर कालेज बछरावां, राजा चंद्रचुड़ विद्यापीठ इंटर कालेज महाराजगंज, राजा जितेंद्र सिंह इंटर कालेज कटरा, राजकीय इंटर कालेज हलोर, भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज बावन बुजुर्ग बल्ला, स्वदेश सरस्वती महाराजगंज की प्रमुख टीमें रहीं। आज की प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में आए शिवगढ़ के खंड विकास अधिकारी और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजकुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय सिंह, प्रधानाचार्य डा. विनय सिंह प्रधानाचार्य श्री रमेश सिंह और प्रधानाचार्य श्री अंजनी शर्मा रहे। विद्यालय के प्रबंधक कुंवर हनुमंत सिंह द्वारा प्रतियोगिता में विजई रहे प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज की प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 15 00 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, चक्का फेक और भाला फेंक जैसे प्रमुख रूप से प्रतियोगिताएं हुयीं। जिन में प्रथम स्थान पर आए प्रतियोगियों के नाम हैं 100 मीटर में सलमान, 200 में रामकेश, 400 में नरेश कुमार, 800 में सचिन मौर्य, 1500 में रत्नेश कुमार, लम्बी कूद में दुर्गेश कुमार, ऊँची कूद में विनय चैरसिया, 5000 मीटर में सौरभ मौर्य, गोला फेक में अतुल कुमार आदि प्रमुख प्रतिभागी छात्र रहे। मंच का संचालन श्री शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया जबकि अतिथि के समक्ष खिलाड़ियों की मार्च पास्ट खेल शिक्षक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह और श्री विजय प्रताप सिंह द्वारा कराया गया। निर्णायक में डाक्टर बृजेश सिंह अविनाश सोनकर, रंजीत कुमार, अजय सिंह, जगत बहादुर सिंह, दिग्विजय सिंह, प्रमोद सिंह, हरिओम पटेल त्रिपुरेश, दिलीप आदि प्रमुख रूप से रहे।

Next Post

आम आदमी पार्टी छोड़ विकास गौतम साथियों सहित कांग्रेस में शामिल

(अनिल […]
👉