Read Time1 Minute, 43 Second
(पुष्कर सिंह)
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।दिये गये निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए 02 अभियुक्तों 1. रजनीश पुत्र ओम प्रकाश उर्फ इतवारी निवासी बिराहिमबाद थाना कोतवाली देहात सीतापुर 2. आकाश पुत्र पुत्तीलाल निवासी बिराहिमबाद थाना कोतवाली देहात सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। अभियुक्तों के पास से 01 सव्वल, 01 सरिया,02 अदद प्लास, 01 अदद छोटा पेचकस व 01 अदद टॉर्च बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त रजनीश उपरोक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ है।बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 407/22 धारा 401 भादवि, मु0अ0सं0 408/22 व मु0अ0स0 409/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।