‘कल भाजपा को गुजरात में तगड़ा झटका लगेगा’, क्या मोरबी पुल हादसा एक साजिश है? AAP नेता के संदिग्ध ट्वीट वायरल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 32 Second
Oct 31, 2022
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने नरेश बालियान और दो सोशल मीडिया हैंडल का पुराना स्क्रीनशॉट शेयर कर सवाल उठाया है। जिसमें नरेश बालियान ने लिखा था कि कल भाजपा को गुजरात में तगड़ा झटका लगेगा।

आप नेता ने क्या ट्विट किया था?

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने नरेश बालियान और दो सोशल मीडिया हैंडल का पुराना स्क्रीनशॉट शेयर कर सवाल उठाया है। जिसमें नरेश बालियान ने लिखा था कि कल भाजपा को गुजरात में तगड़ा झटका लगेगा।  वहीं किस्ले कुमार नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया है – कल बीजेपी गुजरात की कब्र खोदी जाएगी, रंगा बिल्ला तैयार है। अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि मोरबी के भयानक हत्याकांड से एक दिन पहले इन ट्वीट्स का अर्थ क्या है ? वहीं चश्मदीदों ने बातचीत में बताया कि शायद इस घटना को होने से रोका जा सकता था। मगर कुछ युवक पुल पर चढ़े और उन्होंने इसे हिलाने का प्रयास शुरू कर दिया। ऐसी हरकत देख कई परिवार आधे पुल से वापस लौट आए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले में जाँच की माँग की है।

गौरतलब है कि मच्छू नदी पुल सात महीने से रखरखाव के लिए बंद था। गुजराती नव वर्ष के अगले दिन, 26 अक्टूबर को, इसे जनता के लिए फिर से खोल दिया गया। पुल टूट गया, जिससे लोग एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। जबकि कुछ को सुरक्षा के लिए तैरते हुए देखा गया, वीडियो में कई लोग असहाय रूप से पुल के मलबे से चिपके हुए दिखाई दिए।

Next Post

यूनिफॉर्म सिविल कोड के सरकार के प्रस्ताव पर बोले केजरीवाल, एक कानून पूरे देश में क्यों नहीं

Oct […]
👉