(गुणेेश राय) श्रावस्ती। माननीय सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार श्री बौद्ध अरविंद सिंह, एक दिवसीय दौरे पर जनपद श्रावस्ती पहुंचने पर कटरा में उपजिलाधिकारी इकौना रोहित ने अगवानी किया, तत्पश्चात माननीय सदस्य ने विकासखंड इकौना के अंतर्गत ग्राम लाल बोझी पहुंचकर चैपाल लगाई और ग्राम वासियों तथा किसान बंधुओं की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
इस दौरान उन्होंने किसान भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का सर्दी होने के उपरांत सरकार द्वारा अनुमन्य मुआवजा किसान भाइयों को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के दुख दर्द में उनके साथ हैं क्योंकि किसानों के खुशहाल होने से ही देश एवं प्रदेश खुशहाल रहेगा और समाज में भी खुशहाली आएगी।
इसके पश्चात माननीय सदस्य ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा का भी निरीक्षण कर जायजा लिया तथा अस्पताल में आए मरीजों से भी मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अस्पताल में आए हर मरीजों की सेवा भाव के रूप में इलाज सुनिश्चित किया जाए और बिना भेदभाव के सरकार द्वारा प्रदत सभी सुविधाएं उन्हें मुहैया कराना हमेशा सुनिश्चित रखा जाए।
तदोपरांत माननीय सदस्य बौद्ध तपोस्थली पहुंचकर जेतवन, अंगुली माल गुफा, थाई मन्दिर, सहित अन्य पूरे बौद्ध क्षेत्र का भ्रमण कर जानकारी भी ली।
इस दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी रोहित सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
प्रदेश सरकार किसानों के दुख दर्द में है उनके साथ -मा. सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड
Read Time2 Minute, 27 Second