21 अक्टूबर को अविश्वास प्रस्ताव पर विचारार्थ हेतु प्रस्तावित बैठक निरस्त -डीएम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 23 Second

(विनीत द्विवेदी) राय बरेली। अभिलाष चन्द्र, मनीष, राजेन्द्र प्रसाद पाल आदि कुल 55 क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा प्रमुख क्षेत्र पंचायत ऊंचाहार के विरूद्ध दिये गये। अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस पर विचार किये जाने हेतु क्षेत्र पंचायत ऊंचाहार के निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक परगना अधिकारी उप जिलाधिकारी ऊंचाहार की अध्यक्षता में 21 अक्टूबर 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सभागार में आहूत की गई है।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया है कि अपर मुख्य सचिव पंचायती राज अनुभाग-2 उत्तर प्रदेश शासन द्वारा क्षेत्र पंचा यत तथा जिला पंचायत अधिनियम, 1961 की धारा 15 एवं 28 की उपधारा-11 एवं 13 में संशोधन हेतु उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (संशोधन) अध्यादेश 2022 की अधिसूचना द्वारा प्रख्यापित किये जाने से अवगत कराते हुए ऐसे प्रकरणों में जिनमें अध्यक्षों/ प्रमुखों के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव उक्त अध्यादेश निर्गत होने की तिथि 04 अक्टूबर 2022 तक पारित नहीं हो पाया है, उन प्रकरणों में उक्त अध्यादेश, 2022 के द्वारा संशोधित अधिनियम के प्राविद्दानों के अनुसार ही कार्यवाही की जा सकती है।
तद्क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने क्षेत्र पंचायत ऊंचाहार के मा0 प्रमुख के विरूद्ध प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर विचारार्थ हेतु 21 अक्टूबर 2022 को प्रस्तावित बैठक को निरस्त कर दी गई है।

Next Post

संचारी रोग से आंगनबाड़ी रेखा देवी ने घर-घर जाकर किया जागरूक

(पुष्कर […]
👉