(अनुराग सोनी) रायबरेली महराजगंज। तहसील दिवस बना मोबाइल दिवस तहसील परिसर में आज तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारी मोबाइल में गेम खेलने में मशगूल दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर गेम खेलते गन्ना विभाग के अधिकारी राजेंद्र कुमार जहां तीन पत्ती खेलते हुए नजर आए वहीं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता अच्युत अग्रवाल भी मोबाइल में गेम खेलते हुए कैमरे की नजर में कैद हो गए। सरकार जहां अधिकारियों को लोगों की समस्या सुनने के लिए और उनका निस्तारण करने के लिए तहसील दिवस का आयोजन करवाती है। वही लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी इन आयोजनों को गंभीरता पूर्वक नहीं लेते और सरकार की किरकिरी कराने में कोई भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ते अब देखना यह है कि उनके ऊपर कोई कार्रवाई होती भी है या नहीं। तहसील दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार अनिल पाठक द्वारा की गई तहसील समाद्दान दिवस में कुल 28 शिकायतें आई चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया बाकी शिकायतों के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है।
तहसील दिवस बना मोबाइल दिवस, अधिकारी गेम खेलने में मस्त
Read Time1 Minute, 37 Second