मां यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 55 Second

(मनोज मौर्य) डलमऊ- रायबरेली। मां यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट समिति भारत, सम्राट अशोक नगर, भीरा गोविंदपुर में तिमाही प्रशिक्षण शिविर संपन्न करके ग्रामीण महिलाएं। बालिकाओं को, सिलाई, कढ़ाई, कटिंग, ब्लाउज विभिन्न प्रकार की कटिंग, सौंदर्य, श्रृंगार, मेंहदी, चेहरे का श्रृंगार, केश सजा, आदि का लड़कियों/महि लाओं प्रशिक्षण देने उपरांत को अपना प्रमाण पत्र देकर बालिकाओं/महिलाओं को आत्मसम्मान से जीवन यापन करके अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद मिलती रहे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी।
जिससे समाज में अपना, घर, परिवार, समाज, देश का नाम रोशन करेंगी, इस मौके पर लारिका गुप्ता, नीलू, आरती, अंजली, ममता, केकती वर्मा, शालिनी गुप्ता, रचना गुप्ता, असीम बनो, सीमा बनो, कुंवारा, सुधा, रीना, सन्नो, अमरेंद्र, अरविंद्र सैनी, रमेश, प्रयांशु शाहू, श्याम लाल, राजवीर, सुदेश, रविन्द्र सैनी, बबलू मौर्य आदि कार्यकर्ता गण उपस्थिति थे।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य जी का कहना है कि जिस घर, परिवार में महिलाएं शिक्षित रहेंगी, वह घर परिवार, राष्ट्र, समृद्धि की ओर प्रगति करता रहेगा, मां यशोधरा चैरिटेबल ट्रस्ट समिति भारत जरूरत मंद लोगों की और राष्ट्र की सेवा के कार्यों में सदैव समर्पित रहेगा।

 

Next Post

यूफिलेक्स-2022 में लखनऊ मेयर और चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने ‘बौद्ध परिपथ’ पर जारी किए 6 विशेष आवरण

(नीलेश […]
👉