कमला पसंद कूपन चोर हुए गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 17 Second

(संतोष उपाध्याय) सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में चलाये जा रहे अभियान वांछित अभियुक्तों व अपराधियों के धरपकड़ व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के क्रम में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज व अपर पुलिस उपायुक्त मनीषा सिंह के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक सरोजनी नगर सन्तोष कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय स्तर पर पंजीकृत मु0अ0 सं0- 0561/22 धारा- 380 भादवि0 में अज्ञात चोरों द्वारा गिंदनखेड़ा के पास स्थित कमला पसंद फैक्ट्री के गोदाम से दिनांक बीते 14 दिसंबर की रात को चोरी कर लिया था। अज्ञात अभियुक्तों की पतारसी सुरागरसी व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास द्वारा सूचना पर रामनगर पुलिया से थोड़ा पहले चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्त पहला पंकज कुमार उर्फ गुलाबी पुत्र ओमप्रकाश ग्राम भटनी थाना सग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ हाल पता- किराये का मकान अटपट सिंह गिन्दनखेडा थाना सरोजनीनगर लखनऊ दूसरा पिंकू कुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम किटवाखेडा थाना कासिमपुर तहसील संडीला जनपद हरदोई हाल पता – किराये का मकान विनय कुमार ग्राम बेहटवा थाना सरोजनीनगर लखनऊ को दिन बुधवार की सुबह हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा से पूछताछ करने पर गलती की माफी माँगते हुए बताया कि साहब हमारा एक अन्य साथी जावेद जो कमला पसन्द फैक्ट्री में ही काम करता है, उसी ने चोरी के लिये योजना बनायी थी । दिनांक- 14.11.2022 की रात्रि चोरी करते समय जावेद फैक्ट्री के बाहर खड़ा होकर रैकी कर रहा था और फिर हम लोगो ने चोरी करके यह सब कूपन आपस में बाँट लिया था। जिसको हम लोग आज बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। साहब हमसे गलती हो गयी है, कृपया मुझे माफ कर दीजिये। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को जुर्म अन्तर्गत धारा 380/411 से अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Next Post

जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सात वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

(पुष्कर […]
👉