बस से कुचलकर छात्रा की मौत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 18 Second

(अरविंद कुमार) एटा (जालौन) गुरुवार को पढ़ने गई छात्रा की बस न्च् 93 ।ज्2265 से गिरकर मौत हो गई। ईंगुई खुर्द निवासी एहसान खान ने बताया कि विनायक पब्लिक स्कूल पूंछ जिला झांसी में पढ़ती थी आज गुरुवार को बस चालक ने तेज गति से बस को घुमाया विद्यालय वालों की लापरवाही के चलते बस के गेट का शीशा सही नहीं कराया जिससे छात्रा बस से गिरकर बस के नीचे आ गई और मौके पर मौत हो गई। तहसीम खातून 8 वर्षीय कक्षा दो में पढ़ती थी बस के गेट का शीशा टूटा था जिससे ब्रेक लगाने से छात्रा बस से गिर गयी और बस के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। एरच रोड सलेमापुर ओवरब्रिज की नीचे से तेज रफ्तार से बस को घुमाया जिससे छात्रा टूटे हुए शीशा से निकलकर बस के नीचे आ गई जिससे कुचलकर बस के पीछे के पहिया छात्रा के ऊपर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

Next Post

E-Paper- 08 October 2022

Click […]
👉