ऊंचाहार में होगा किसान गोष्ठी का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 44 Second

सोमवार को सीएचसी के पास स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार ऊॅंचाहार केन्द्र पर कृषि विभाग के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा उक्त कार्यक्रम अपराह्न 11 से से दोपहर 2 तक होगा बजे तक होगा जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबन्धित समस्याओं का निराकरण, बैक आफ बड़ौदा द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जायेगा, पोस्ट आफिस के कर्मचारी के द्वारा आधार में मोबाइल नंबर लिंक और आधार से एनसीपीआई लिंक खाता खोला जायेगा, पशु पालन विभाग के द्वारा गोशाला से पशुओं को लेने और पशु क्रेडिट कार्ड एवं टीके की जानकारी, फसल बीमा की जानकारी, कृषि यंत्रों पर और बीजों पर अनुदान की जानकारी एवं गो आधारित प्राकृतिक खेती की जानकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा खेती पर सम सामायिक चर्चा एवं फसल अवशेष प्रबंधन पर चर्चा होगी एवं किसान की समस्याओं के समाधान हेतु जिले से कृषि विभाग के उच्च अधिकारी भी आयेंगे किसान कृषि गोष्ठी में आकर खेती के बारे में अनेकों जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Next Post

‘वेलेंटाइन डे’ मनाएं लेकिन अपनी ‘फीलिंग्स पर’ कंट्रोल रखें वर्ना पुलिस पीछे खड़ी है

Feb […]
👉