Read Time57 Second
(पुष्कर सिंह) सीतापुर। मिश्रिख, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष आलोक मिश्रा द्वारा मिश्रित देहात मंडल के, ग्राम डिघिया, बेलहैया, देविनपुरवा, सुल्तान नगर, बैरमपुर, कोंचपुर, खनेहुना, मे पंडित ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को देखा गया है व सुना गया जिसमें उपस्थिति जिला मंत्री जितेंद्र गुप्ता, मण्डल मंत्री दिवाकर तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष देशराज, अनुराग सिंह, पवन गुप्ता, धीरू शर्मा, रामजी, आर वी बघेल, रामपाल, वीर बहादुर सिंह, राघवेंद्र सिंह, फूल चंद्र आदि समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।