(संदीप सक्सेना) बलराम पुर 16 जुलाई। भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि के कारण भूजल उपलब्धता में कमी आने के साथ ही साथ जल प्रदूषण की समस्याएं नई चुनौतियों के रूप में सामने आ रही है। भू जल संरक्षण को लेकर आम जनमानस तक संदेश पहुंचाने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से 16 जुलाई से 22 जुलाई तक जनपद में भूजल सप्ताह मनाया जाएगा।
जनपद में भूजल सप्ताह का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल द्वारा भूजल जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भूजल संसाधनों की उपलब्धता में प्रभावी सुधार तथा गिरते भूजल स्तर के दीर्घकालिक एवं स्थाई समाधान के लिए भूगर्भ जल संसाधनों का प्रभावी प्रबंधन आवश्यक है तथा आम जनमानस को भू जल संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना अति आवश्यक है। जाग रूकता वाहन द्वारा भू जल संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी जिला विकास अधिकारी सूबेदार सिंहए सहायक अभियंता लघु सिंचाई अनिरुद्ध कुमार यादवए डीसी मनरेगाए जिला उद्यान अधिकारी ए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारीए मत्स्य अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीध् कर्मचारी उपस्थित रहे।
भूजल सप्ताह का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भूजल जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया
Read Time1 Minute, 51 Second