पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से चल रहा हरियाली पर आरा

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time2 Minute, 25 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। प्रदेश की योगी सरकार भले ही हर घर हरियाली जैसी योजनाओं पर करोड़ों खर्च कर क्षेत्र व गांवों को हरा-भरा करने का प्रयास कर रही हो, लेकिन जनपद में वन विभाग के बेलगाम कर्मचारी व अधिकारियों के चलते ये योजनाएं सफल होना तो दूर यहां वर्षों पहले लगे हुए हरे-भरे प्रतिबंधित पेड़-पौधे भी वन विभाग की मिलीभगत से वन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं। जिससे सीतापुर जिले में हरियाली की बात करना बेमानी साबित हो रहा है। ताजा मामला खैराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूहेतारा गांव का है। यहां वन माफियाओं ने एक-दो नहीं पूरी आम की हरी-भरी बाग में 95 आम के पेड़ काट डाला और जिम्मेदार सिर्फ देखते ही रहे। दूसरा मामला ग्राम पंचायत भदियाशी के मजरा हृदयांशनगर के प्राथमिक विद्यालय के निकट रोड के किनारे करीब आधा दर्जन हरे-भरे देशी आम के पेड़ों का कटान हो जाता है वन विभाग पूरे मामले पर गोलमोल जवाब देता है। यहां जिन्हें वनों की रखवाली का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस और वन विभाग की मिली भगत से यह पूरा खेल चल रहा है, जिससे जिले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान किया जा रहा है। वन माफिया आम के पेड़ों पर आरा चला रहे हैं।
वही जब क्षेत्रीय वन दरोगा अमित सिंह से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ पेड़ों का परमिट है कुछ बगैर परमिट काटे गए हैं जिनका जुर्माना करा कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
अब देखना यह है कि इन ठेकेदारों पर वन विभाग क्या कार्रवाई करता है, या फिर ऐसे ही हरियाली पर आरा चलता रहेगा।

Next Post

डीएम ने माह जून के विकास एवं निर्माण कार्यों की द्वितीय समीक्षा बैठक

(विवेक […]
👉