कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार अनुराग श्रीवास्तव ने किया नामांकन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 45 Second

(संतोष उपाध्याय) लखनऊ। राजधानी लखनऊ बार एसोसिएशन में कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट अनुराग श्रीवास्तव ने सैकड़ों वकीलों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के समय सैकड़ों वकीलों ने एडवोकेट अनुराग श्रीवास्तव को फूल माला पहनाकर उन्हे जीत की शुभकामनाएं दी। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ वकील व अन्य साथी गणों मंे नामांकन पत्र दाखिल करते समय काफी उत्साह दिखा। उन्होंने बताया कि एडवोकेट अनुराग श्रीवास्तव को भारी मतों से विजई बनाकर लखनऊ बार एसोसिएशन की चैखट तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। एडवोकेट अनुराग श्रीवास्तव काफी दिनों से लखनऊ बार एसोसिएशन मे प्रैक्टिस कर रहे है। उन्होने बताया कि अनुराग श्रीवास्तव के मिलनसार स्वभाव व सामाजिक कार्यो मे दिलचस्पी देखते हुए इस बार लखनऊ बार एसोसिएशन मे अनुराग का नामांकन दाखिल कराकर विजय बनाने का कार्य किया जायेगा। वही कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्याशी अनुराग श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लखनऊ बार एसोसिएशन के सभी वकीलों के हित में कार्य किया जाएगा। वर्तमान समय में वकीलों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है प्रयास कर वकीलों के अधिकारों के हनन को रोकने का कार्य किया जाएगा। जिससे वकीलों को भी राहत मिल सके। लखनऊ बार एसो- सिएशन के प्रांगण में नामांकन पत्र दाखिल करते समय राजीव मिश्रा (मंटू) वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन, अनुमेश मिश्रा (पूर्व उपाध्यक्ष) सेंट्रल बार एसोसिएशन, शिवनारायण यादव, सचिन द्विवेदी राकेश अग्रवाल, माता प्रसाद मिश्रा, जीतू यादव, आशीष मिश्रा, निशांत सिंह, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, प्रिंस पांडे, कान्हा श्रीवास्तव, केडी मिश्रा, शरद यादव, विपिन यादव, अभिषेक श्रीवास्तव व अजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Next Post

नवागत एसडीएम अजीत सिंह ने संभाला लालगंज तहसील का चार्ज

(जीतेंद्र […]
👉