गृह प्रवेश में शामिल आए अधेड़ पुरुष की हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 20 Second

संतोष उपाध्याय।
सरोजिनी नगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के गिँदन खेड़ा में अपने भतीजे के यहां बुधवार को गृह प्रवेश में आए 52 वर्षीय मानसिंह की हत्या उसके साथी रामचंद्र ने रात्रि में शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी वाद-विवाद में बल्ली के टुकड़े से सर पर प्रहार करके हत्या कर दी। सरोजनी नगर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक मान सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल सिंह उम्र लगभग 52 वर्ष जो जेठवारा प्रतापगढ़ का मूल निवासी था व वर्तमान में मंगल विहार कॉलोनी थाना चकेरी कानपुर मे परिवार सहित निवास कर रहा था । बुधवार को सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के गिँदन खेड़ा अंतर्गत अपने भतीजे संदीप सिंह पुत्र त्रिलोकी सिंह जिसने अपना नया मकान बनवाया था, उसका गृह प्रवेश बुधवार को था । गृह प्रवेश कार्यक्रम में मृतक मानसिंह जो पेशे से ड्राइवर था बुधवार को आया था । कार्यक्रम में मृतक का साथी ट्रक चालक रामचंद्र भी आया था दोनों लोगों ने शराब पी, शराब पीने के दौरान ही किसी बात को लेकर वाद विवाद इतना बढ़ा कि रामचंद्र ने बल्ली के टुकड़े से प्रहार कर दिया जिससे रामचंद्र की मौत हो गई । मृतक के परिवार में पत्नी संजू सिंह व दो बेटियां व एक बेटा ( बेटी कोमल 18 वर्ष शीतल 16 वर्ष व बेटा अंश करीब 11 वर्ष ) है । सरोजिनी नगर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कराकर अंत्य परीक्षण हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा वही अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया ।

Next Post

मुख्य अभियंता के सहायक आशीष गुप्ता ने किया करैली क्षेत्र में मानवीय सराहनीय कार्य

(तौहीद […]
👉